द फॉलोअप डेस्क
साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ में हुए 1250 करोड़ के अवैध खनन मामलें में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को सीबीआई की टीम जिले के मिर्जाचौकी पहुंची और भगवान भगत और महताब नाम के व्यक्ति के घर में तलाशी कर रही है। सीबीआई के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को इस मामले का आईओ बनाया गया है। झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
इससे पहले ईडी इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन सीबीआई ने अब इसे टेकओवर कर लिया है। साहिबगंज के प्रधान विजय हांसदा इस मामले में गवाह थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना बयान बदल दिया था। इसके बाद सीबीआई ने केस को टेकओवर कर लिया। सीबीआई ने पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीबीआई सभी के खिलाफ जांच कर रही है।