द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के दुमका के बासुकीनाथ में आग लगने से बड़ी दुर्घटना हुई है। इस घटना में चूड़ी गली की सभी दुकानें जलकर खाक हो गई, जिससे करोड़ों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य दुकानों के जलने की भी जानकारी मिली है।
देर से पहुंची दमकल की गाड़ी
बता दें, घटना की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद 2 बजे दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। अबतक, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह घटना देर रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पांचवीं बार है जब बासुकीनाथ से आग लगने की घटना सामने आई है। जलकर खाक हुई दुकानें
मिली सूचना के अनुसार, दमकल की गाड़ियों के पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी। इस समय तक इलाके की कई दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी। घटना के करीब 4 घंटे बाद चूड़ी गली में लगी आग पर काबू पाया गया। प्रशासन और आम दुकानदार सुबह तक दुकानों की चिंगारी को पूरी तरह से बुझाने में जुटे हुए थे।