logo

पलामू में कंस्ट्रक्शन साइट पर बड़ा हादसा,मशीन की चपेट में आया मजदूर; मौत

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पलामू के मेदिनीनगर में कंस्ट्रक्शन साइट पर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है, जब निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान पीसने वाली मशीन से गर्दन का एक हिस्सा कट जाने के कारण मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में इमारत के मालिक पुरूषोत्तम कुमार तिवारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वह घटना के बाद से ही फरार है। वहीं, घटना में मृत मजदूर की पहचान 24 वर्षीय निरंजन प्रजापति के रूप में हुई है। परिजनों ने लगाया इमारत के मालिक पर आरोप
घटना की जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी देवब्रत पोद्दार ने बताया कि पीड़ित के परिजनों ने मामले में FIR दर्ज करवाई है। दर्ज FIR के अनुसार, घटना के समय मृत मजदूर अपने बकाया पैसा लेने के लिए तिवारी के घर गया था। लेकिन पुरूषोत्तम ने उसे अपनी निर्माणाधीन इमारत के काम में लगा दिया। इसी बीच काम करते वक्त पीसने वाली मशीन से निरंजन की गर्दन का एक हिस्सा कट गया। आनन-फानन में निरंजन को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान निरंजन प्रजापति की मौत हो गई।

Tags - Accident Construction Site Death Palamu Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News