द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की बढ़ी हुई राशि भेजी जा रही है। 28 दिसंबर को नामकुम में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 लाभुक महिलाओं के बैंक खाते में सामूहिक रूप से राशि ट्रांसफर करेंगे।
समाज कल्याण विभाग ने इस योजना के लिए 5,225 करोड़ रुपये जिलों को आवंटित किए थे। 27 दिसंबर को रांची और अन्य जिलों में भी राशि ट्रांसफर का काम जारी रहेगा। राज्य सरकार ने 28 दिसंबर तक 55.60 लाख लाभुकों के खाते में राशि पहुंचाने का निर्देश दिया है।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में इस योजना के लिए 6,390.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि सभी पात्र लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिले।