रांची
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांके में भूमि माफिया रैयती और गैरमजरुआ जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। कहा, भूमाफिय़ा का मन इतना बढ़ा हुआ है कि उन्होंने जबरन कब्जा की गयी जमीन का म्यूटेशन तक करा लिया है। मरांडी ने आरोप लगाया कि इसमें इंडिया गठबंधन के कुछ नेता के भी शामिल होने की खबर है।
ग्रामीणों से मिले मरांडी
मरांडी ने कहा, कांके अंचल की कई भूखंडों पर इंडिया गठबंधन के नेताओं और जमीन माफियाओं की नज़र गड़ी हुई है। सत्ता के संरक्षण में रैयती, पहनाई, भुईहरी और गैर मजरुआ जमीनों पर माफिया द्वारा जबरन क़ब्ज़ा किया जा रहा है। बता दें कि मरांडी ने आज कांके प्रखंड के चामा गांव में ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मरांडी ने समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन लोगों को दिया।