logo

टेंट हाउस में लगी भीषण आग से 40 लाख का नुकसान, इरफान अंसारी ने मुआवजा दिलाने की बात कही

TENTAAG.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जामताड़ा शहरी क्षेत्र के श्रीपल्ली मोहल्ले में स्थित टेंट हाउस गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। बीच शहर में अगलगी की घटना से काफी देर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। आग की लपटें देख मोहल्ले वासियों ने इसकी जानकारी टेंट हाउस मालिक तथा स्थानीय थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बुझाने का प्रयास प्रारंभ किया लेकिन पानी की कमी होने के कारण अग्निशमन वाहन और नगर पंचायत का पांच वाटर टैंकर को मौके पर भेजा गया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित टेंट हाउस व्यवसायी के मुताबिक इस अगलगी की घटना में करीब 30 से 40 लाख रुपए के समान का नुकसान हुआ है। क्योंकि गोदाम होने के कारण टेंट का सारा समय यहीं रखा हुआ था और सारा सामान जलकर राख हो गया। 


आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं 
हालांकि घर में कोई बिजली का कनेक्शन नहीं था इसलिए आग किन कारणों से लगी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल एवं सीओ मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक इरफान अंसारी ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। वहीं थाना प्रभारी को अगलगी की कारण का जांच कर अगर किसी ने लगाया है तो उसपर कड़ी करवाई करने को कहा। इस अवसर पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि पीड़ित को हर तरह का सहयोग किया जाएगा। नगर पंचायत के सभी कर्मी को आग बुझाने में भी लगा दिया गया है। सीओ ने कहा कि भाड़े में यह गोदाम लिया गया था। आगलगी में हुए नुकसान का आकलन कर और उच्चाधिकारी को रिपोर्ट सौंपकर मुआवजा देने का पहल किया जाएगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT