द फॉलोअप डेस्कः
रांची के धुर्वा थाना के बगल में बैंक के पास से ढेड़ लाख की लूट की खबर आ रही है। जिस महिला के साथ लूट हुई है उसका नाम बिंदु देवी बताया जा रहा है। महिला अपने देवर के साथ धुर्वा स्थित एसबीआई बैंक गई थी। उसने अपनी बेटी के एडमिशन के लिए पैसे बैंक से निकाले थे। वह पैसे निकालकर बैंक से बाहर आई थी कि इसी दौरान अपराधी पैसे लूटकर फरार हो गए।
खबर में अपडेट जारी है...