रांची
लोहरदगा से सांसद सुखदेव भगत ने झारखंड सरकार में मंत्री तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि वे असंवैधानिक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की ओर से विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने की जगह मंत्री प्रतिनिधि बनाया जा रहा है।ऐसा करना असंवैधानिक है। हैरत तो ये है कि वे जान-बूझकर ऐसा कर रहे हैं। श्री भगत ने कहा कि ऐसा करके न सिर्फ वे आवाम को धोखा दे रहे हैं बल्कि स्वयं को भी धोखा दे रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि बनाकर वे लोहरदगा की जनता को धोखा दे रहे हैं। वहीं मामले में मंत्री प्रतिनिधि बनाये गये अफसर कुरैशी ने कहा कि मंत्री को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। जिस समाज से जीत कर वे लोकसभा पहुंचे है यदि वे मुस्लिम समाज से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे तब हमें लगेगा कि वे हमें साथ लेकर चलना चाहते हैं।