logo

हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट से चुनाव लड़ेंगे लोबिन हेंब्रम के बेटे, खरीदा नामांकन पत्र

AJAY3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बरहेट सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा का अभेद्य किला है। जहां से लगातार जेएमएम के प्रत्याशी ही जीतते रहे हैं। सबकी नजर बरहेट सीट पर है। लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस सीट से हेमंत सोरेन के खिलाफ कौन चुनाव लड़ेगा। बहरहाल निर्दलीय से एक नाम सामने आ गया है वह है भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम के बेटे अजय हेब्रम। अजय हेंब्रम ने नामांकन पत्र खरीद लिया है। बता दें कि दूसरे चरण में बरहेट में चुनाव होना है। हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को इस सीट से नामांकन करेंगे। आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। बता दें कि अब तक बीजेपी की तरफ से यह तय नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव मैदान में कौन उतरेगा। पूर्व मंत्री लुईस मरांडी जो कि दुमका से चुनाव लड़ना चाहती हैं उन्हें सबसे पहले बरहेट का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया और वह नाराज होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गईं।

 

Tags - Hemant Soren JMM JMM News JMM Candidate