logo

राज्य में चुनाव को लेकर इन 5 दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, अधिसूचना की गई जारी

90op90po.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नवंबर माह में 5 दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चुनाव को लेकर राज्य के संबंधित जिलों में ड्राई डे घोषित किया गया है। ये 5 दिन राज्य में शराब की दुकानें और संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह निर्णय शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए लिया गया है। वहीं, इस दौरान आम नागरिकों से सहयोग करने की अपील की गयी है।

जानिए किस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें
बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 15 जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर रांची जिला प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार 11 नवंबर की शाम 5 बजे से 13 नवंबर की शाम 5 बजे तक पहले चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जबकि 18 नवंबर की शाम 5 बजे से लेकर 20 नवंबर की शाम 5 बजे तक 38 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान को लेकर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही मतगणना के दिन यानी 23 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।पहले चरण में होगा 43 सीटों पर मतदान
जानकारी हो कि झारखंड में पहले चरण में विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान होने वाले हैं, जो 13 नवंबर को होना है। इसे लेकर आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसका मतलब सोमवार शाम 5 बजे के बाद से कोई भी राजनीतिक पार्टी सभा, जुलूस या लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार नहीं कर पाएगी। इस दौरान प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति होगी। बहरहाल,इस दौरान 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार जारी रहेगा। 

Tags - Liquor shops Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking News Jharkhand Elections live

Trending Now