logo

Ranchi : 5 लीटर से ज्यादा शराब रखा तो होगी कानूनी कार्रवाई, मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो का बयान

रांची: 
अब तय मात्रा से ज्यादा शराब रखने पर कार्रवाई होगी। ऐसा मद्य निषेध व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर आपके पास एक साथ 5 लीटर से अधिक शराब पाया गया तो ये अवैध माना जायेगा और आप पर  प्राथमिकी दर्ज होगी। राज्य में शराब को लेकर पहले ही काफी विचार-विर्मश किया जा रहा है। नई शराब नीति में छत्तीसगढ़ का कंसल्टेंट भी बहाल किया गया है। 


1932 खतियान के के पक्ष में सरकार 
राज्य के  राजस्व को बढ़ाने के लिए नई शराब नीति पर काम किया जा रहा है। राज्य में पहले 25 स्टोर थे. अब केवल 5 स्टोर होंगे। इससे अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगेगा। जगरनाथ महतो ने कहा कि हमारी सरकार शुरू से 1932 आधारित स्थानीय नीति की पक्ष में है, ऐसे में आंदोलन का कोई मतलब ही नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति बनते ही नियोजन नीति का मामला खत्म हो जायेगा। 


शिक्षा में होगा सुधार 
मंत्री ने बजट को लेकर कहा कि झारखंड में पहली बार इतना बड़ा बजट आया है। शिक्षा विभाग में 11.5 हजार करोड़ का बजट है, इससे सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने का पहल कर रही है। जगरनाथ महतो ने कहा कि मई माह तक पंचायत चुनाव हर हाल में होगा।