logo

बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर लक्ष्मीकांत बाजपेयी का बड़ा प्रहार, बोले-4 जून के बाद चलेगा अभियान

वोोर.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
प्रदेश भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने झामुमो-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संथाल में बड़े पैमाने पर हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड और आवासीय प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं, ये राज्य सरकार के संरक्षण के बिना नहीं हो सकता। 


घुसपैठ के खिलाफ 4 जून से चलेगी अभियान 
उन्होंने कहा कि संथाल की डेमोग्राफ्री बदलने की कोशिश हो रही है जो बेहद चिंताजनक है, जिसके खिलाफ केंद्र सरकार 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से आने वाले लोगों के जरिए इस क्षेत्र में संथाल की जमीन और जमीर को लूटा जा रहा है। संथाल में लव जिहाद और लैंड जिहाद के जरिए संगठित प्रयास चल रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राज्य में भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि अकेले साहिबगंज में एक हजार करोड़ से ज्यादा का अवैध खनन हुआ है। 


झारखंड की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत तय
लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा है कि इस जीत के पीछे युवा बहनों और महिला बहनों की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा कि हमने नवंबर 2022 में बाबा बैद्यनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना कर अपने अभियान की शुरुआत की थी और 30 मई को देवघर, बासुकीनाथ, तारापीठ और दिउड़ी में फिर से पूजा-अर्चना कर इसका समापन किया। 4 जून के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन की कयास लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन जेल में हैं, चंपाई सत्ता में हैं और कल्पना सोरेन सत्ता के रास्ते में हैं ऐसे में झगड़ा होना तय है। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष का जो फलाफल निकलेगा वह झारखंड में ईमानदार सरकार का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Tags - BJP Jharkhand Laxmikant Bajpai BJP state office Bangladeshi infiltration

Trending Now