logo

प्रदर्शन कर रहे JSSC-CGL अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

तोोूपग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जेएसएससी कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में छात्र JSSC मुख्यालय का घेराव कर रहे थे। इस दौरान पुलिस बल की तरफ से लाठीचार्ज कर दिया गया है। छात्रों में भगदड़ मच गई है। दरअसल झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर जेएसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया है। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की तरफ से भी वहां तैनात जवानों पर पत्थरबाजी की खबर है। इस दौरान एक जवान के घायल होने की सूचना मिल रही है। घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई है जिसमें काफी अफरा-तफरी के हालात दिख रहे हैं। जवान, प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों ने जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। 

खबर अपडेट जारी है...