रांचीः
डोरंडा कोषागार चारा घोटाला मामले में पूरे देश की नजर टिकी थी उस पर फैसला आ गया है। लालू प्रसाद को 5 साल की सजा सुना दी गई है। साथ ही 60 लाख का जुर्माना लगाया है। तमाम आजेडी नेताओं मे मायूसी छा गई। बता दें कि 15 फरवरी को उन्हें दोषी करार दिया गया था। हालांकि लालू के वकील ने गुहार लगाई थी कि लालू प्रसाद यादव को कम से कम सजा हो क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है। बता दें कि लालू यादव को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है। लालू अब हाईकोर्ट की ओर रूख कर सकते हैं। कहा जा रहा कि उन्हें जमानत मिलने में दो से तीन सप्ताह लग सकते हैं।
24 लोग बरी
15 फरवरी की सुनवाई में इस मामले में 24 आरोपियों को बरी कर दिया गया था । इस केस में कुल मिलाकर 99 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई चल रही थी।