द फॉलोअप डेस्क
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 फरवरी यानी की आज सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं। इस बात की जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर दी है। जिसमें उन्होंने लिखा “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा। ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है।“ वहीं, दूसरे ट्वीट पर उन्होंने लिखा है कि “ निभा कर अपना फर्ज हमने, अपने ईश्वर स्वरूप पापा को बचाया है, आगे आप लोग की बारी है, जन-जन के नायक को, रखना सेहत की निगरानी है।“ इस दौरान रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन 18 अभ्यर्थियों को आवंटित हुआ चुनाव चिन्ह
बेटी रोहिणी ने दी अपनी किडनी
मालूम हो की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 अक्टूबर 2022 को किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए थे। जहां उनकी बेटी रोहिणी ने उन्हें अपनी किडनी दी। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में 5 दिसंबर को उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई है। सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद को पूरी तरह से स्वास्थ्य होने में अभी कुछ समय लग सकता है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT