द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर 27 फरवरी सोमवार को मतदान होना है। रामगढ़ उपचुनाव में नाम वापसी के लिए 10 फरवरी शुक्रवार को अंतिम दिन था। इसी दौरान रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। जिसमें 18 अभ्यार्थी को चुनाव चिन्ह दिया गया।
यह भी पढ़ें: दीपक प्रकाश ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर उठाए सवाल, मंत्री ने कहा- कोई प्रस्ताव ही नहीं
इन अभ्यार्थियों को मिला चुनाव चिन्ह
बजरंग महतो इंडियन नेशनल कांग्रेस चुनाव चिन्ह हाथ छाप , सुनिता चौधरी आजसू पार्टी चुनाव चिन्ह केला छाप , युगन कुमार नवोदय जनतांत्रिक पार्टी चुनाव चिन्ह कंप्यूटर छाप , संतोष कुमार झारखंड पार्टी चुनाव चिन्ह फलों के युक्त टोकरी, अजीत कुमार निर्दलीय हरी मिर्च , इमाम सफी निर्दलीय बैटरी टॉर्च, कामदेव माता निर्दलीय पानी का जहाज, तुलेश्वर कुमार पासवान निर्दलीय चुनाव चिन्ह गन्ना किसान, धनंजय कुमार पुटूस निर्दलीय चुनाव चिन्ह फोन चार्जर ,पांडव कुमार महतो निर्दलीय चुनाव चिन्ह सेव, प्रदीप कुमार निर्दलीय चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर , फारूक अंसारी निर्दलीय चुनाव चिन्ह फुटबॉल, मनोज कुमार बेदिया निर्दलीय चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा , महिपाल महतो निर्दलीय चुनाव चिन्ह भिंडी , रंजीत महतो निर्दलीय चुनाव चिन्ह चारपाई , रामावतार महतो निर्दलीय चुनाव चिन्ह बाल्टी , सहदेव कुमार निर्दलीय चुनाव चिन्ह भाला फेंक , सुलेन्दर महतो निर्दलीय म चिन्ह माचिस की डिब्बी अभ्यर्थियों को आवंटित प्रतीक चिन्ह को दिया गया है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT