logo

चतरा में डैम में डूबने से 2 स्कूली बच्चों की मौत, बिना बताए गए थे नहाने 

2_DROWN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां जयप्रकाश डैम में नहाने गए 2 स्कूली बच्चों की डूबकर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बलवादोहर गांव के 4 स्कूली बच्चे सुबह करीब 11 बजे बिना परिजनों को बताए डैम में नहाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से बच्चे डूबने लगे। खुद को और एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में 13 वर्षीय शिवकुमार और 11 वर्षीय पृथ्वी कुमार डूब गए, जबकि 2 अन्य बच्चों ने किसी तरह खुद को बचाया और गांव जाकर लोगों को सूचना दी।

घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण डैम पर पहुंचे। स्थानीय तैराकों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शिवकुमार बलवादोहर गांव के जितेंद्र राय का बेटा था, जबकि पृथ्वी कुमार बभने गांव के दीपनारायण पासवान का पुत्र था। दोनों परिवार वर्तमान में बलवादोहर गांव में रह रहे थे।
घटना की सूचना पर प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Chatra News Chatra Hindi News death due to drowning death of school children