logo

बारिश में उजड़ गया लक्ष्मी का आशियाना, मासूम बेटे का हाथ भी टूटा

तोंसग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
निरसा विधानसभा क्षेत्र के बरडंगाल स्थित हरिजन टोला में एक परिवार का आशियाना उजड़ गया है। इस टोला में रहने वाली लक्ष्मी हाड़ी का घर बारिश में ढह गया। लक्ष्मी मिट्टी के घर में अपने परिवार के साथ रहती थी। इस घटना में उसके मासूम बेटे का हाथ भी टूट गया। घटना रविवार देर रात की है। घटना के वक्त लक्ष्मी के परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे। उसी वक्त घर ढह गया। इसमें लक्ष्मी हाड़ी के बच्चे का हाथ टूट गया। साथ ही घर में रखेा राशन का भी नुकसान हो गया था। लक्ष्मी ने बताया कि उसके ससुर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हर दिन प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाते रहे, उनका निधन भी हो गया लेकिन अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया। लक्ष्मी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से उसका घर नहीं मिला पा रहा, इस वजह से वह टूटे-फूटे घर में रहने को मजबूर है

हर संभव मदद की जाएगी लक्ष्मी को
इस संबंध में पंचमोली पंचायत के मुखिया पारुल पांडेय ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। आवास योजना के लिए लगातार प्रखंड में पत्राचार किया गया। लेकिन अब तक इस योजना का लाभ लाभुकों को नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पंचायत में कुल 186 लाभुक हैं। लेकिन किसी को भी योजना का लाभ नहीं मिला, सरकार गंभीर नहीं है। मुखिया ने कहा कि लक्ष्मी को घर की बहुत ज्यादा जरूरत है। लक्ष्मी के आवास निर्माण के लिए पहल की जाएगी। साथ ही उसे हर संभव मदद की जाएगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N