logo

कुड़मी समाज ने रेल रोको आंदोलन लिया वापस, ट्रेनों को फिर से किया गया बहाल

railro.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः

कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर कई संगठनों ने 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी। इस कारण झारखंड, ओडिशा की तरफ जाने वाली 19 सितंबर को 27 ट्रेनें और 20 सितंबर को 20 ट्रेनें रद्द कर दी गई थी। साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स को भी डायवर्ट किया गया था। हालांकि, कुड़मी समाज द्वारा प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन वापस ले लिया गया है। ऐसे में रद्द हुई सभी ट्रेनों को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी यात्रा की योजना एक बार फिर बना सकते हैं। हालांकि, झारखंड के अग्रणी कुर्मी संगठन टोटेमिक कुड़मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने दावा किया कि वे लोग बुधवार को आंदोलन जारी रखेंगे। दरअसल कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने 63 ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना वापस ले ली है। 

इन ट्रेनों का होगा परिचालन
20 सितंबर 2023 को धनबाद-भुवनेश्वर ट्रेन (02831), भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन (02832), धनबाद-आसनसोल मेंमू (03544), रक्सौल- सिकंदराबाद (07502), आनंद विहार-हलदिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस (1244), आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (12876), राजेंद्रनगर दुर्गसा उठ बिहार (13288), धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), सासाराम धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (13306), भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस (13404), आसनसोल- गया मेमू एक्सप्रेस (13545) रद्द हुई थी। जिसे फिर से बहाल कर दिया गया है। 20 सितंबर 2023 को रद्द की गई गया-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस (13554), शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15021), गोरखपुर-हतिया मौर्य एक्सप्रेस (15028), कामाख्या-रांची एक्सप्रेस (15662), सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस (17007), गोड्डा-टाटा विकली एक्सप्रेस (18186), कटिहार टाट एक्सप्रेस (28182) को एक बार फिर बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा 47 ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया था. ये ट्रेनें एक बार फिर अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी। 

जो ट्रेन रहेगी रद्द
1. ट्रेन संख्या 15027 हटिया - गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/ 2023 को रद्द रहेगी |
2. ट्रेन संख्या 13403 रांची - भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09 /2023 को रद्द रहेगी |
3. ट्रेन संख्या 15661 रांची - कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी |

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N