logo

फिर 20 सितंबर से कुड़मी समाज करेगा रेल रोको आंदोलन, कहा- इस बार नहीं होंगे टस से मस

ीोगत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कुड़मी समाज 20 सितंबर को तीन राज्य में एक साथ रेल रोको आंदोलन करेगा। कुड़मी समाज के नेता अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि इस बार का आंदोलन तीन राज्य में एक साथ होगा। इस बार बंगाल, झारखंड व ओडिशा में एक साथ रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। उधर तृणमूल कांग्रेस के पुरुलिया जिला अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया ने साफ कह दिया है कि आम जनता को परेशानी में डालकर यह आंदोलन किया जाएगा। इसलिए तृणमूल कांग्रेस इस आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा। इस पर अजीत महतो ने कहा कि आंदोलन का तृणमूल कांग्रेस समर्थन करेगा या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आम जनता को परेशानी होगी इसीलिए संगठन की ओर से पहले ही जनता से माफी मांग ली गई है। 


पहले भी दो बार कर चुके हैं आंदोलन 
गौरतलब है कि 20 सितंबर का रेल रोको आंदोलन झारखंड के मनोहरपुर, नीमडीह, गोमो व मुरी, बंगाल के कुस्तौर व खेमाशुली और ओडिशा के बारीपदा व रायरंगपुर स्टेशन पर होगा। इससे पहले कुड़मी समाज ने 20 सितंबर, 2022 व पांच अप्रैल, 2023 को पांच दिवसीय रेल रोको आंदोलन किया था। कुड़मी समाज की मांग केंद्र सरकार से उन्‍हें आदिवासी होने का दर्जा देने की मांग है। ये लोग OBC यानी कि अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आते हैं। इस समुदाय के कुछ लोग झारखंड के साथ ही ओडिशा और बंगाल में भी रहते हैं। इनकी मांग है कि इन्‍हें OBC नहीं, बल्कि ST यानी कि अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N