द फॉलोअप डेस्क
रांची : अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड स्थित "सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल में कृष्ण-जन्माष्टमी पर्व काफी धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें प्री-प्राइमरी सेक्शन के बच्चे राधा-कृष्ण बनकर विद्यालय के प्रांगण में पहुंचे। ये नन्हे-मुन्ने कृष्ण बने बच्चे अपने साथ हाथ में बांसुरी, माथे पर मुकुट और राधा बनी बच्चियां अपने साथ मटके में रखे मक्खन और टॉफी लिए हुए थे। इनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी। इस मौके पर प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चों के द्वारा इस अवसर पर एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जबकि कक्षा LKG और UKG के बच्चों के द्वारा कृष्ण जी के जन्म का सदृश्य को दिखाया गया, जिसमें आदित्य राज ने वासुदेव की, माहिरा राज ने देवकी की, अलीजा अकबर ने यशोदा की, इशराक नवाज और अहमद हुसैन ने गेटकीपर की भूमिका निभाई।
बच्चों ने स्पीच भी दिया
कक्षा UKG के छात्र आतिफ खान, कक्षा प्रथम की छात्रा देवेन्या द्विवेदी, कक्षा तृतीय की छात्रा खुसबू कुमारी, अविनिषा सिन्हा, प्रिशा भारद्वाज और अमन कच्छप के द्वारा कृष्ण-जन्माष्टमी के महत्व पर अपना अपना स्पीच प्रस्तुत किया। विद्यालय के निदेशक डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने नन्हें-नन्हें कृष्णा और राधा के साथ विद्यालय के प्रांगण में मटकी फोड़ कर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह त्योहार भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जो सबसे प्रिय हिंदू देवताओं में से एक हैं। कृष्ण जी को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है, जो सत्य पर आधारित धर्म की स्थापना करने और भक्तों की रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर आए थे। विद्यालय की प्राचार्या श्रावणी पांडे और निदेशिका सुषमा सिन्हा ने भी बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी और अपने संबोधन में कहा कि कृष्णा जी हमें सही जीवन जीने और भगवान को पाने का रास्ता बताते हैं। वह हमें सिखाते हैं कि सच्चे ज्ञान, भक्ति और सही कर्म से हम भगवान को पा सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षिका सदफ रहमान और प्रतिमा नाग ने भी जन्माष्टमी की महत्त्व और गरिमा को बनाए रखने के लिए अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्री-प्राइमरी सेक्शन के इंचार्ज अजविया फातिमा के नेतृत्व में उनके सहयोगी शिक्षिका निधि कुमारी, सोमा दास गुप्ता, सदफ रहमान, प्रतिमा कुमारी, अलकमा तरन्नुम, एक्टिविटी इंचार्ज सुमन सिंह और उनकी सहयोगी शिक्षिकाओं की ओर से किया गया।