logo

कोल्हान यूनिवर्सिटी : शिक्षकों ने सेवा नवीनीकरण और लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कुलपति का घेराव किया

KOLHAN2.jpg

जमशेदपुर 

कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों का सेवा नवीनीकरण एवं वेतन भुगतान को लेकर शनिवार को शिक्षकों ने विवि की कुलपति डॉ. अंजली गुप्ता का घेराव किया। इससे पूर्व वोकेशनल शिक्षकों ने कोल्हान विश्विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। जिसके बाद सभी वोकेशनल शिक्षक-शिक्षिकाओं को कुलपति ने अपने कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया। जहां वोकेशनल शिक्षकों ने कुलपति को बताया कि हम सभी वोकेशनल शिक्षक-शिक्षिकाओं (बीएड, बीसीए, बीबीए, एमबीए, बीएससीआईटी) का संविदा जुलाई 2024 को खत्म हो चुका है, लेकिन अबतक हम वोकेशनल शिक्षकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। लेकिन, इस दौरान संबंधित कोर्स के शिक्षण संबंधी सभी कार्य सुचारु रूप से चल रहे हैं। साथ ही विगत 6 महीनों से सभी शिक्षकों का वेतन भी लंबित है। इसे लेकर कई बार विश्वविद्यालय को ज्ञापन सौंपा जा चुका है और प्राप्त आश्वासन के अनुसार शिक्षक विगत 6 महीने से इंतजार ही कर रहे हैं। परंतु अब हमारी आर्थिक और मानसिक स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है, हमारा जीवन जीना कठिन हो गया है।

इस दौरान शिक्षकों ने कुलपति के समक्ष मांग रखी कि यथाशीघ्र हमारी सेवाओं का नवीनीकरण किया जाये। हम सभी शिक्षकों का पिछले 6 महीने का बकाया वेतन भुगतान किया जाये। आगे वोकेशनल विषय के शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों पर विचार करते हुए जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया, तो हम प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस दौरान डॉ राजू ओझा, डॉ सुचित्रा बेहेरा, डॉ मनोज कुमार, फ्लोरेंस बेक, मोबारक करीम हाशमी, डॉ अर्पित सुमन, डॉ ईरशाद खान, डॉ ओनिमा मानकी, शीला समद, प्रीति देवगम, बबीता कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी, धनंजय कुमार, मुन्ना मुखी, भीम राम, अमित जाना, बीरुपक्ष महतो, संदीप जायसवाल, अमर कुमार, स्वरूप मिश्रा, विवेक कुमार, मदन मिश्रा सहित लगभग 35 प्राध्यापक कोल्हान के विभिन्न कॉलेज से मौजूद थे।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Kolhan University Service Renewal Pending Salary Payment