जामताड़ा
साइबर अपराध थाना की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस निरीक्षक चन्द्रमणि भारती के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने करमाटांड थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर के जंगल में छापेमारी की। इस दौरान तीन साइबर अपराधियों — कबीर अंसारी, मोहम्मद रियाजुल अंसारी और मुकन्दर मंडल — को रंगे हाथों पकड़ा गया।
प्रेस वार्ता में जामताड़ा एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 34 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 3 पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड और 2 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फोन पर ठगी करते थे। गिरोह के सदस्य फर्जी एपीके एप और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर साइबर अपराध को अंजाम देते थे। यह गिरोह बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक फैला हुआ था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी को जेल भेज दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से साइबर अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता को बड़ी राहत मिली है।