logo

झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड : जानें, कैसे हो रहा मनचाहे व्यक्ति को चीफ इंजीनियर बनाने का खेल

jphcl.jpg


द फॉलोअप डेस्क
झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड अक्सर चर्चा में रहता है। क्योंकि यहां पुलिस से जुड़े भवनों के निर्माण के लिए प्रति वर्ष करोड़ों रुपए का टेंडर निकलता है।फिलहाल निगम कंट्रैक्ट पर चीफ इंजीनियर की नियुक्ति को लेकर चर्चा में है। शर्तें ऐसी हो कि मनचाहा व्यक्ति ही चीफ इंजीनियर के पद पर चयनित हो सके,इसका दिसंबर 2024 से खेल चल रहा है। कभी विज्ञापन को रद्द कर देना तो कभी शुद्धि पत्र के माध्यम से नयी शर्तें जोड़ देना। इंटरव्यू की तिथि घोषित कर देने के बाद उसे स्थगित कर देना और फिर चयन संबंधी विज्ञापन को ही रद्द कर देना, इस खेल का हिस्सा रहा है। हाल में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सात मई 2025 को कंट्रैक्ट बेसिस पर चीफ इंजीनियर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 15 मई 2025 निर्धारित की गयी थी। 


अब इस विज्ञापन में शर्तों का खेल समझिए। सरकारी भाषा में पद के लिए बीटेक की डिग्री, इंडियन होना, 20 वर्ष का कार्य अनुभव होना जैसी शर्ते दी गयीं है, जो आम है। किसी भी नियुक्ति संबंधी विज्ञापन में इस तरह की शर्तें रहती ही है। अब शर्तों में खेल की शुरुआत यहां से होती है। पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन से इतर इसमें शर्त रखी गयी है कि अधीक्षण अभियंता के पद पर दो साल कार्यरत रहते हुए, उस व्यक्ति को चीफ इंजीनियर के पद पर काम करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए। अब दिलचस्प रूप से दिसंबर 2024 में चीफ इंजीनियर पद के लिए प्रकाशित विज्ञापन में अधीक्षण अभियंता से ठीक नीचे, अर्थात कार्यपालक अभियंता के पद पर कम से कम दो साल काम करने का अनुभव होना जरूरी बताया गया था। फिर 28 दिसंबर शुद्धि पत्र के माध्यम से चीफ इंजीनियर और अधीक्षण अभियंता के पद पर एक-एक साल काम करने का अनुभव संशोधित किया गया। अब क्वालिफिकेशन की शर्तों में बार बार बदलाव क्यों किया जा रहा, इसके बारे में पूरा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन और इससे जुड़े लोग बेवाकी से चर्चा कर रहे हैं।


एक शर्त यह भी
हाल में प्रकाशित विज्ञापन में एक शर्त अनोखी है। शर्त है कि चीफ इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करनेवाले इंजीनियर को कम से कम 250 करोड़ का सिंगल प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव हो। जानकारों का मानना है कि यह अनूठा शर्त किसी सिंह जी के लिए जोड़ा गया है। क्योंकि झारखंड में सिंह जी ही एक ऐसे इंजीनियर दिखायी पड़ रहे हैं, जिन्हें 250 करोड़ के सिंगल प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव है। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि निगम में मुश्किल से 8-10 करोड़ की बिल्डिंगे बनती रही है। फिर 250 करोड़ के अनुभव की शर्त को जोड़ना अपने आप में हास्यास्पद लगता है। लेकिन सिंह जी के चयन का मामला है।


अब पूर्व के खेल को भी समझ लें
झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड में चीफ इंजीनियर के पद पर नियुक्ति के लिए दिसंबर 2024 में पहली बार विज्ञापन निकाला गया। जनवरी 2025 में आवेदित अभ्यर्थियों में योग्य पाये गये अभियंताओं की सूची प्रकाशित की गयी। 17 जनवरी 2025 को 29 अभियंताओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। लेकिन इंटरव्यू होने से पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया। काफी अरसे तक यह सिलसिला चलता रहा। अंततः 16 अप्रैल को 2024 में प्रकाशित विज्ञापन को रद्द कर दिया गया और अब नये सिरे से 7मई को विज्ञापन आमंत्रित किया गया है। 

Tags - jphcljharkhandchief engoneerappointment