रामगढ़ः
3 दिनों से लापता 5 वर्षीय बच्ची को रामगढ़ पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्चे को एक चोर भिखारिन ने अगवा किया था। बता दें कि भुरकुंडा सौंदा डी मधु स्टूडियो के पास से 5 वर्षीय बच्ची अचानक कॉलोनी से लापता हो गयी थी। बच्ची के मिल जाने पर परिजनों में खुशी की लहर है। पुलिस ने बच्ची को अगवाह करने वाली भिखारिन महिला के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बच्चे के गुमशुदा होने के बाद इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसके बाद यह सफलता हाथ लगी।
पतरातू से बरामद हुई बच्ची
भुरकुंडा थाना प्रभारी बलवंत दुबे एवं पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार को स्टीम क्लोनी के युवाओं ने जानकारी दी थी कि अगवा करने वाली जिस महिला का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है वैसी ही एक महिला इलाके में घूम रही है। इसके बाद पुलिस ने उस महिला पर नजर बनाए रखा। पुलिस महिला के स्टीम क्लोनी वाले झोपड़ी पहुंच गई और बच्ची को पतरातू स्टेशन से बरामद किया। मौके पर भुरकुंडा थाना प्रभारी बलवंत दुबे। गौतम कुमार थाना प्रभारी पतरातू. दरोगा कुंदन कुमार राव. दरोगा मयंक प्रसाद. दरोगा अक्षय कुमार मौजूद थे।