logo

खूंटी पुलिस ने की PLFI सबजोनल कमांडर के घर में छापेमारी

plafi.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
खूंटी पुलिस नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सबजोनल कमांडर लंबू उर्फ टीरा बोदरा के घर पर छापेमारी की और उनके परिजनों से अपील की कि वो उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए कहें। पुलिस ने कहा कि अगर नक्सली आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो जल्द ही युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू होगी और नक्सली मारे जाएंगे। 
खंटी पुलिस ने खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर सबजोनल कमांडर लंबू उर्फ रांडूग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा के चाईबासा जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव जिकिलता स्थित घर और मुरहू थाना के गांव सोकोय में उसके बहनोई के घर पर एक साथ छापेमारी की। जिसका नेतृत्व मुरहू थाना प्रभारी नायल गोडवीन केरकेट्टा ने किया। 
हालांकि इस छापेमारी के दौरान टीरा बोदरा घर में नहीं था। लेकिन पुलिस टीम ने लंबू की दोनों पत्नियों से लंबू को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है। साथ ही पुलिस ने परिजनों को सख्त लहजे में कहा कि अगर लंबू मुख्यधारा से नहीं जुड़ता है तो संपत्ति की कुर्कुी की जाएगी और फिर वह मुठभेड़ में मारा जाएगा।

Tags - खूंटी खूंटी पुलिस नक्सली संगठन पीएलएफआई छापेमारी Khunti Police Naxalite organization PLFI raid