द फॉलोअप डेस्कः
कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे थे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बसरे। उन्होंने पीएम को जहरीला सांप तक कह दिया है। खड़गे ने कहा कि ''पीएम मोदी 'जहरीले सांप' की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर मर जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार राज्य को लूट रही है। यहां हर काम के लिए कमीशन वसूला जाता है। पीएम खुद भ्रष्ट लोगों को सरंक्षण दे रहे हैं। इस सभा से ठीक पहले पीएम ने आज कर्नाटक के 50 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने कांग्रेस पर चुनावी वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। कहा कि कांग्रेस का मतलब है झूठी गारंटी, भ्रष्टाचार की गारंटी। इसके जवाब में खड़गे ने पूछा है कि क्या पीएम के पास इसका कोई डाटा है कि कांग्रेस ने वादा नहीं पूरा किया है।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खड़गे के बयान पर कहा है कि कांग्रेस गर्त में उतरती जा रही है। इस हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता के लिए बौखलाहट में ऐसे बयान दे रही है। कांग्रेस को पता चल चुका है कि वह कर्नाटक चुनाव बुरी तरह से हार रही है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता उलटे सीधे विवादित बयान दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले गुजरात चुनाव में भी खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी। खरगे के इस बयान पर उस वक्त काफी हल्ला मचा था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT