logo

कांके रोड सरना समिति ने चांदनी चौक से मुख्यमंत्री आवास तक किया पैदल मार्च

ेोीलो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

कांके रोड सरना समिति ने  शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पारंपरिक वेश-भूषा, ढाक  तथा नगाड़ों के साथ  कांके रोड चांदनी चौक से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च किया। मौके पर  कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुंडा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन आदिवासी  समाज गर्व महसूस करता है। 


आदिवासियों को सरना कोड नहीं मिलना दु:खद
यह दुख की बात है कि आजादी के 75 साल होने के बाद भी आदिवासियों को अपना मूल पहचान नही मिला है। वहीं,  कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुंडा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाने का असली मकसद आदिवासियों को एक सूत्र में बांधना और अपने धार्मिक-सामाजिक हक और अधिकार के प्रति जागरूक करना है। संस्था के संरक्षक सोनू खलखो ने कहा की आज आदिवासियों के ऊपर चौतरफा हमला हो रहा है। उनकी जमीनों को लूटा जा रहा है। ऐसे में आदिवासी समाज को जागरूक होने की जरूरत है।


ये हुए  कार्यक्रम में शामिल
इस पैदल मार्च कार्यक्रम में अध्यक्ष डब्लू मुंडा,कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुंडा,उपाध्यक्ष सतीश खलखो, सलाहकार प्रकाश टोप्पो,महासचिव राजेश लकड़ा, सचिव रंजीत टोप्पो,उपसचिव लखन मुंडा,कार्यकारणी सदस्य अमन हेंब्रम,अमित खलखो तथा मंटू मुंडा के अलावा कई अन्य भी शामिल हुए।

Tags - World Tribal Day Sarna Committee Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Recent News