logo

उदयपुर : कन्हैयालाल हत्याकांड आरोपियों के साथ कोर्ट के बाहर मारपीट

ikik.jpg

डेस्कः
कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के 4 आरोपियों को 10 दिन के लिए एनआईए की रिमांड पर दे दिया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी रियाज अख्तारी, गौस मोहम्मद तथा दो अन्य आरोपी मोहसिन एवं आसिफ को दोपहर एक बजे एनआईए के विशेष कोर्ट में लाया गया। एनआईए आरोपियों कोर्ट से लेकर जा रही थी तभी आक्रोशित वकीलों ने आरोपियों के साथ धक्कामुक्की की। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात थे लेकिन जब वो आरोपियों को गाड़ी बैठाने लगे तो वकील वहां पहुंच गये और उनके बाल एवं कपड़े खींचने लगे। बता दें कि कोर्ट ने आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए हिरासत में भेज दिया। 


28 जून को घटी थी घटना 
गौरतलब है कि 28 जून को कन्हैयालाल की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन कर जांच शुरु की थी लेकिन बाद में आरोपियों के तार दूसरे देशों से भी जुड़े होने के कारण इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई। कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद तनाव के चलते सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शनिवार दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है।''