द फॉलोअप डेस्कः
कांके विधानसभा सीट से कमलेश राम निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है। वह आज पर्चा भी खरीदेंगे और 25 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। उन्होंने इस बाबत एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर किया है और कहा है कि "मैं जनता के आग्रह पर कांके विधानसभा के मान सम्मान व विकास के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आप मेरे साथ खड़े रहेंगे." इस दौरान वह काफी भावुक भी दिखे। उन्होंने कहा है कि षडयंत्र के तहत उनको चुनाव लड़ने से रोका जा रहा है। बता दें कि बीजेपी की 66 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने से पहले तक संभावित नामों की चर्चा में कांके से कमलेश राम के नाम की चर्चा हो रही थी। लेकिन उनकी जगह जीतू चरण राम को टिकट दिया गया। ऐसे में कमलेश राम ने बागी तेवर अपना लिया है और वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। कमलेश राम कांके विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने हमेशा से इसी इलाके से चुनाव लड़ा। पहली बार उन्होंने 29 साल की उम्र में निर्दलीय ही चुनावी मैदान में शिरकत की थी। तब उन्हें मात्र 1279 वोट्स प्राप्त हुए थे। इसके बाद साल 2019 में वह बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। तब उन्होंने 10 हजार 338 वोट्स अर्जित किये थे।