द फॉलोअप डेस्कः
विधायक बनने के बाद पहली बार कल्पना सोरेन गांडेय पहुंची। वहां उन्होंने पपरवाटांड स्थित हनुमान मंदिर मे माथा ठेका और राज्यवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद कल्पना सोरेन ने गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखण्डों के लोगों से मुलाक़ात की।
इसके बाद वहां के लोगों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई और त्वरित संज्ञान लिया। इसके बाद गिरिडीह स्थित सर्किट हाउस में गिरिडीह जिला के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्यसभा सांसद सरफ़राज़ अहमद, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित रहे।
बता दें कि 4 जून को गांडेय उपचुनाव का रिजल्ट आय़ा था। जिसके बाद कल्पना सोरेन ने बड़े अंतर से बीजेपी के प्रत्याशी दिलिप वर्मा को हराया था। 10 जून को कल्पना सोरेन ने विधायक पद की शपथ ली थी। गौरतलब है कि 31 दिसंबर को गांडेय के विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गांडेय सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह सीट खाली हुआ था और वहां उपचुनाव कराया गया जिसमें कल्पना सोरेन ने जीत दर्ज की थी।