द फॉलोअप डेस्कः
गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन रविवार को टुंडी में शिबू सोरेन आश्रम पोखरिया में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बीजीपे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने माताओं को सम्मान दिया है। हम सरना धर्म कोड की मांग करते हैं व जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो हमें परेशान किया जाता है। लेकिन, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हमने सरना धर्म कोड की मांग की व खतियान आधारित स्थानीय नीति बनायी, तो उसे लटका दिया गया। केंद्र सरकार झारखंड का पैसा नहीं दे रही है
यह आपकी सरकार है
कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफ कराया। किसान का कर्ज माफ कराया। महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत दिसंबर से सरकार माताओं व बहनों को 2500 रुपये देगी। भाजपा ने कभी झारखंड का हित नहीं सोची। भाजपा सिर्फ लोगों को भटका कर वोट लेना चाहती है। झारखंड में महिलाओं को हेमंत सोरेन ने सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि जब गुरुजी नहीं झुके, तो उनका बेटा हेमंत सोरेन भी कभी नहीं झुकेगा। यह सरकार आपकी है।
उन्होंने हेमंत के जेल जाने का मुद्दा उठाकर लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बनाने की भी कोशिश की। सभा में कल्पना ने विस्तार से बताया कि किस तरह से मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन नई-नई योजनाएं लाकर राज्य की जनता का भला कर रहे हैं। उन्होंने इस चुनाव में झामुमो को समर्थन देकर हेमंत के संघर्षों में साथ देने की अपील भी की। बैठक को विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, मीना हेम्ब्रम, लोलिन बास्की आदि ने भी संबोधित किया. कल्पना के दौरे को लेकर पश्चिमी टुंडी से पूर्वी टुंडी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।