logo

हेलीकॉप्टर रोके जाने पर केंद्र सरकार पर बरसी कल्पना, फोन से ही किया लातेहार की सभा को संबोधित 

kalpana8.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर उनके चुनाव प्रचार में बाधा डालने का आरोप लगाया है। सोमवार को मुसाबनी में सभा के बाद, उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन बैटरी डाउन होने से उसे कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद, हेलीकॉप्टर को "नो-फ्लाइंग जोन" बताकर शाम 4 बजे तक उड़ने नहीं दिया गया। इस वजह से कल्पना सोरेन को करीब एक घंटे तक मुसाबनी में रुकना पड़ा और उन्होंने फोन के माध्यम से लातेहार की सभा को संबोधित किया। 

कल्पना सोरेन ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विपक्ष सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जगन्नाथपुर, लातेहार और तोरपा जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार इस चुनाव में उनकी पार्टी के कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश कर रही है और जनता इसका जवाब देगी।

जगन्नाथपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि बीजेपी की नजर झारखंड के वोट और खनिज संपत्तियों पर है। उन्होंने बीजेपीपर झारखंड के विकास को नजरअंदाज करने और पेंशन बंद करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि महागठबंधन की सरकार किसानों, मजदूरों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की सरकार है जो आंबेडकर के संविधान के सिद्धांतों पर चलेगी। कल्पना ने यह भी कहा कि बीजेपी सरना धर्म कोड की बात करती है, लेकिन आदिवासियों को आज तक उसकी पहचान नहीं दी गई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सरना धर्म कोड और स्थानीय नीति की फाइल रोकने का आरोप लगाया।

 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec