द फॉलोअप डेस्कः
चतरा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने नॉमिनेशन कर लिया है। नॉमिनेशन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जिसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया। कालीचरण सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। चतरा में कालीचरण सिंह के सामने इंडिया गठबंधन ने केएन त्रिपाठी होंगे। कालीचरण सिंह ने कहा है कि लोगों का उनको खूब आशीर्वाद मिल रहा है। क्योंकि हर कोई उनको अपना बेटा,चाचा और भाई मानता है। वह 24 घंटे जनता के लिए खड़े रहेंगे।
दूसरे चरण में होगा चुनाव
आपको मालूम हो कि दूसरे चरण के मतदान के लिए झारखंड में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस चरण में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग सीट पर 20 मई को मतदान होना है। नामांकन के पहले दिन ही चतरा लोकसभी सीट से भाजपा के उम्मीदवार कालीचरण सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे. नामांकन से पहले भाजपा द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शामिल थे।
विभिन्न मार्गों से गुजरा रो शो
रोड शो की शुरुआत चतरा के विनायक होटल के पास स्थित भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के आवास से हुई। इसके बाद विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचा। इसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप को नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके बाद वापस रोड शो करते हुए जनसभा स्थल बाबा घाट पहुंचे