logo

खूंटी लोकसभा सीट से कालीचरण मुंडा ने भरा पर्चा, बोले- बड़ी मार्जिन से होगी जीत

mulicharan.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
खूंटी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने नॉमिनेशन दाखिल कर लिया है। उनके साथ तमाड़ा के विधायक विकास सिंह मुंडा और सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा भी थे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया है कि इस बार बहुत बड़ी मार्जिन से वह विजयी होंगे क्योंकि बीजेपी को इस बार जनता ने भाप लिया है। बीजेपी ने कोई  काम नहीं किया है इसलिए इंडिया गठबंधन की जीत होगी। वह बड़ी अंतर से अर्जुन मुंडा को मात देंगे। नामांकन करने से पहले कालीचरण मुंडा ने तमाड़ स्थित प्राचीनकालीन सोलहभुजी दिउड़ी मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। माता के चरणों में मत्था टेक जीत के लिये आशीर्वाद मांगा। कालीचरण मुंडा ने कहा कि दिउड़ी माता रानी पर मेरी अटूट आस्था है। मैं निरंतर माता के दरबार में हाजरी लगाने आता हूं। चुनाव की तैयारी भी मैंने माता रानी के दरबार से आशीर्वाद लेकर ही शुरुआत किया था। बता दें कि झारखंड में चार चरणों में चुनाव होना है। खूंटी में पहले चरण में 13 मई को चुनाव होगा। 

 नामांकन के दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री आलमगीर आलम समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे. नामांकन करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी रोड शो का आयोजन किया. इससे पूर्व खूंटी के कॉ-ऑपरेटिव मैदान में कांग्रेस की एक जनसभा हुई. जिसमें सीएम चंपाई सोरेन, कालीचरण मुंडा समेत सभी नेताओं ने बारी-बारी से लोगों को संबोधित कर अपनी जीत का दावा किया । 

Tags - Kalicharan Munda Kalicharan Munda filed nomination Khunti Lok Sabha Khunti news khunti arjun munda