logo

राष्ट्रगान अपमान मामले पर कैलाश यादव ने कहा- नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए 

7_8.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
झारखंड के प्रदेश राजद महासचिव और मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया है। कैलाश यादव ने सीएम नीतीश के बारे में कहा कि वो मानसिक रोग के शिकार हो गए हैं। उनके हालिया व्यवहार से यह स्पष्ट होता है कि वह अचेत अवस्था में हैं।

नीतीश को करना होगा राष्ट्रद्रोह के आरोप का सामना
इसके साथ ही कैलाश यादव ने कहा कि कल एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान के समय हंसी-मजाक करना शुरू किया और साथ ही मुख्य सचिव दीपक कुमार के हाथों को हिलाने लगे। इसके बाद वह मंच से उतरने लगे, जो कि राष्ट्रगान का अपमान करने जैसा था। यादव ने इसे राष्ट्रविरोधी कृत्य करार देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को अब राष्ट्रद्रोह के आरोप में सामना करना पड़ेगा और उन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए।इसके अलावा कैलाश यादव ने यह भी याद दिलाया कि राष्ट्रध्वज का अपमान करने के मामले में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को इस्तीफा देना पड़ा था और उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी।

भाजपा नेताओं को देना होगा जवाब- कैलाश यादव
बता दें कि यादव ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया कि पिछले दिनों जब मोदी ने नीतीश कुमार को "लाडला" कहा था, तो अब इस राष्ट्रगान के अपमान पर उनका रुख क्या होगा। यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेताओं की चुप्पी से साफ होता है कि वे नकली राष्ट्रवाद का मुखौटा ओढ़े हुए हैं और उन्हें इस पर जवाब देना होगा।

Tags - RJD Kailash Yadav National Anthem Insult Case CM Nitish Kumar Bihar News Latest News Breaking News