logo

सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद रिम्स के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, आज से ड्यूटी पर लौटे 

्दन1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रिम्स में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर रेप हत्याकांड मामले को लेकर जारी हड़ताल समाप्त हो गया है।  सुप्रीम कोर्ट की अपील और निर्देशों को स्वीकार करते हुए जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) ने हड़ताल खत्म कर दिया है। शुक्रवार यानि आज से सभी डॉक्टर ड्यूटी पर लग गये हैं। बीते दिनों जितने दिन भी रिम्स में हड़ताल रहा उसके कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर, जांच केंद्र, ओपीडी परिसर, पुराना इमरजेंसी परिसर सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा। रिम्स परिसर में दवा दुकान, एंबुलेंस पार्किंग स्थल, फुटपाथ दुकानदार सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा। हड़ताल के दौरान लगभग 18000 मरीजों को परामर्श नहीं मिल सका। इस दौरान रांची सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई। पिछले तीन दिनों में लगभग 4000 मरीजों ने ओपीडी में परामर्श लिया। इस दौरान परिसर में काफी भीड़ रही। 

10 दिन बाद लौट रहे काम पर 

जूनियर डॉक्टर के अध्यक्ष डॉ अंकित कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूरे मामले को गंभीरता से सुना जा रहा है. वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार द्वारा रिम्स सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा का ठोस आश्वासन दिया गया है. रिम्स में सीसीटीवी कैमरा, कैंपस में स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा जवानों की तैनाती भी प्रबंधन से मिला है. ऐसे में कार्य बहिष्कार को वापस लिया जा रहा है। गौरतलब है कि 10 दिनों की हड़ताल की वजह से रिम्स में 400 से ज्यादा गंभीर मरीजों का ऑपरेशन लंबित हो गया था. अब काम शुरू होने से इनको राहत मिलने की उम्मीद है।