द फॉलोअप डेस्क, रांची:
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई पीजीटी टीचर भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के एक समूह ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला। पिछले कुछ दिनों से राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार, गणित, हिंदी, संस्कृति, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और कॉमर्स विषय वाले अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि जब फिजिक्स, केमिस्ट्री, ज्यूलॉजी सहित अन्य विषयों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया तो हमें क्यों नहीं? गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
राजभवन के सामने दे रहे धरना
गौरतलब है कि नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर अभ्यर्थियो का एक समूह राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठा है। उनका कहना है कि नियुक्ति पत्र मिलने तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हमें नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए। चयन के बाद नियुक्ति पत्र मिलने में हो रही देरी काफी तकलीफदेह है।