logo

JPSC ने रिकॉर्ड 35 दिन में जारी किया प्रीलिम्स का रिजल्ट, इतने हुए सफल

jpsc29.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट सोमवार  देर शाम जारी कर दिया। परीक्षा में कुल 7011 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब ये मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। जेपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है।बता दें कि मुख्य परीक्षा 22, 23, 24 जून को हो सकती है।


1159 महिला अभ्यर्थी सफल
 गौरतलब है कि इस परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों में 1159 सफल रहीं। क्षेतिज आरक्षण के तहत आदिम जनजाति के 16, खेलकूद कोटा के 60, दृष्टि निशक्त 62, बधिर निशक्त 46, चलन निशक्त के 45, बौद्धिक निशक्त के 48 अभ्यर्थी चुने गए। रिजल्ट के प्रकाशन में आयोग की अध्यक्ष डॉ मेरी नीलिमा केरकेट्टा, सदस्य डॉ अजीता भट्टाचार्य, सदस्य डॉ जमाल अहमद, सचिव अक्षय सिंह, परीक्षा नियंत्रक असीम किस्पोट्टा की भूमिका रही।


3,20,661 अभ्यर्थी हुए थे शामिल 
मालूम हो कि 342 पदों के लिए 17 मार्च को पीटी हुई थी। इसमें 3,20,661 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। तय पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 15 गुणा यानी 5130 अभ्यर्थी चुने जाने थे, पर कई अभ्यर्थियों के समान प्राप्तांक से संख्या 7011 पहुंच गई।बता दें कि मुख्य परीक्षा 22, 23, 24 जून को हो सकती है। आयोग ने 35 दिनों के रिकॉर्ड समय में पीटी रिजल्ट निकाला है। गौरतलब है कि आयोग ने पीटी की परीक्षा 17 मार्च को ली थी। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

Tags - Jharkhand newsJPSCJPSC result