logo

मामा-भांजे के गैंग ने चोरी से बनाया लाखों का घर, देख कर पुलिस भी हो गई हैरान, जानिए कहां का है मामला 

mama.jpg

द फॉलोअप डेस्क

अधिकांश त्योहार के बाद अक्सर स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। पटना के स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान जीआरपी ने भारी मात्रा में चोरी के जेवरात, नकदी और मोबाइल फोन के साथ 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। चेकिंग अभियान रेल पुलिस के डीएसपी प्रभाकर तिवारी और पटना जंक्शन स्थित जीआरपी थाना प्रभारी आरके सिन्हा के नेतृत्व में चलाया गया। 
लेकिन चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ॉर्म 2 पर 5 लोग वहां मौजूद पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस  ने पीछा कर 3 लोगों को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उनके पास से करीब चार लाख रुपये की नकदी और चोरी का माल बरामद हुआ। गिरोह में मामा भांजा समेत अन्य लोग शामिल हैं,जिनका आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। इस गिरोह का आरोपी कल्लू चुरामन उर्फ कल्लू पासवान वर्ष 1993 से लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त रहा है।   
बक्सर से लेकर पटना सिटी तक जीआरपी थाने में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। आनंद  कुमार,चिंटू कुमार और प्रमोद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 38,900 नकद , करीब 3,50,000 के जेवरात और 3 चोरी के एंड्रॉयड फोन बरामद हुए हैं। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर संतोष सोनी और कल्लू चुरामन भागने में सफल हो गए।
बता दें कि इन लोगों को पटना जंक्शन से गिरफ्तार किया गया और इन्होंने बिहारशरीफ में 16 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पटना रेल पुलिस आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस  बार स्टेशन पर पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे, जिससे शक हुआ और पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। घटनास्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTCRIMENEWSCRIMEPOSTSTATIONTHIEFUNCEL