द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग लोकसभा सीट से जेपी पटेल ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन के समर्थक मौजूद रहे। सभा के दौरान मंच पर सीएम चंपाई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, उमाशंकर अकेला मौजूद थे। सभा के दौरान सीएम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किस चीज की गारंटी दे रही हैं समझ ही नहीं आ रहा। है सीएम ने कहा तानाशाही सरकार ने देश के लिए कुछ नहीं किया। केवल पूंजीपतियों के लिए केंद्र ने काम किया है। 14 लोकसभा में हमारी जीत पक्की है। बता दें कि हजारीबाग में 20 मई को चुनाव होना है। जेपी पटेल के सामने भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल होंगे। इसके साथ ही जेबीकेएसएस प्रत्याशी संजय मेहता भी चुनावी मैदान में जेपी पटेल को टक्कर देने के लिए खड़े हैं। हजारीबाग का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि जेपी पटेल हाल ही में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।