द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की जोहार परियाजोना के कर्मी संस्थान में समायोजन की मांग को लेकर मंगलवार को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मिले। इस दौरान कर्मियों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। कर्मियों ने कल्पना सोरेन को बताया कि विश्व बैंक की ओर से वित्त पोषित जोहार परियोजना का संचालन जेएसएलपीएस के जरिये किया जा रहा था। इसमें उत्पादक समूह किसान उत्पादक कंपनी का गठन कर दो लाख परिवारों की आमदनी दोगुनी करने का काम कर रहे थे।
परियोजना में 177 कर्मी और विभिन्न स्तर के कैडर कार्यरत थे जिनका आजीविका इससे चल रही थी। पर जुलाई से इस परियोजना के कर्मियों और कैडर को मानदेय मिलना बंद हो गया, इसके बाद से उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में परियोजना में कार्यरत कर्मियों और कैडरों का जेएसएलपीएस में समायोजन कर उन्हें रोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था की जाए।