logo

JMM कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया, सीएम के खिलाफ की जा रही ED की कार्रवाई का विरोध

रसस1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ईडी के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। ईडी की कार्रवाई को लेकर झामुमो कार्यकर्ता मुखर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर पार्टी कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं। शनिवार को दुमका बंद का आह्वान किया है। बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है। हाथों में बैनर पोस्टर और लाठी लेकर कार्यकर्ताओं ने दुमका बाजार को बंद कराया। उन्होंने केंद्र और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


यह सिर्फ सांकेतिक बंद है
झामुमो कार्यकर्ता सभी इलाकों में घूम-घूमकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराया। उन्होंने केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही ईडी की मनमानी नहीं चलेगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपमानित करना बंद करो, जैसे नारे लगाए। जिला इकाई के प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी का कहना है कि कुछ दिन पहले जब ईडी ने मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ कर ली थी फिर नया समन क्यों। उनका कहना है कि सीएम हेमंत सोरेन को विकास कार्यों से रोका जा रहा है। यह हमारा सांकेतिक बाजार बंद है। अगर हमारे नेता हेमंत सोरेन को अपमानित और प्रताड़ित किया जाएगा तो आगे हम चक्का जाम करेंगे।


ईडी और सीएम के बीच रस्साकशी
बता दें कि झारखंड में ईडी और सीएम के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समन पर समन भेज रही है। 9वां समन भेजने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को सीएम आवास में पूछताछ के बुलाया था। जहां उनसे 20 जनवरी को लंबी पूछताछ की गई थी। जिसके बाद ईडी ने सीएम को एक और समन भेज दिया। जिसमें पूछताछ के लिए सीएम को ईडी कार्यालय बुलाया है।