रांचीः
6 अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पत्ते खोल दिए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन ने लेटर जारी कर निर्देश दे दिया है कि jmm विपक्ष के उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को अपना समर्थन देगा।
कई राज्यों की राज्यपाल रह चुकीं है
बता दें कि मार्गरेट अल्वा राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात की राज्यपाल रह चुकी हैं. वो कर्नाटक की रहने वाली हैं। वहीं बताया जा रहा है कि विपक्ष ने एक ऐसे शख्स को उम्मीदवार बनाया है, जो एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की तरह ही राज्यपाल रह चुकी हैं और उन्हें भी प्रशासनिक कार्यों का अनुभव है।