logo

पार्टी के विवेक पर निर्भर करता है कि मुझे मंत्री पद मिलेगा या नहींः स्टीफन मरांडी

ेूगजपाल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
चंपई सरकार ने विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित कर दिया है। अब इस सरकार की अगली चुनौती होगी मंत्रिमंडल का विस्तार। महागठबंधन के कई विधायकों को उम्मीद है कि इस बार उनको मंत्री पद दी जाएगी। ऐसे में झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी से पूछने पर की क्या पार्टी इस बार उनको मंत्री बनाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी के विवेक पर डिपेंड करता है कि मुझे मंत्री पद मिलेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि वह काफी सीनियर विधायक हैं ऐसे में वह उम्मीद कर रहे हैं कि उनको शायद मंत्री पद मिले। 


जब उनसे पूछा गया कि आप काफी वरिष्ठ है पार्टी के अंदर आपको तो मुख्यमंत्री पद का दावेदार होना चाहिए। इसपर उन्होंने कहा कि ये पार्टी का निर्णय होता है कि सीएम कौन बने। और पार्टी का ही निर्णय सर्वमान्य है क्योंकि आज तक हम जहां भी पहुंचे हैं वह पार्टी के योगदान से ही पहुंचे हैं। इसलिए बड़े निर्णय सोरेन परिवार का ही होना चाहिए। 


संथाल बनाम कोल्हान का मुख्यमंत्री होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झारखंड के अंदर से कहीं का भी होना चाहिए। इसे लेकर कोई मतभेद नहीं है।