रांची
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोला। अमेरिका से हथकड़ी और जंजीरों के साथ अवैध प्रवासी भारतीयों के वापस आने पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उनको सम्मान के साथ भारत नहीं ला सकी। कहा कि ये लोग बेरोजगार थे और मेहनत करने अमेरिका करने गये थे। लेकिन मोदी सरकार इनके लिए कुछ नहीं कर सकी। कहा कि जो करोड़ों की हेरफेर कर विदेशों में बैठे हैं, उनको तो सरकार लाने में विफल है ही, लेकिन जो लोग गरीब थे और जमीन बेचकर अमेरिका गये थे, उनको अपमानित कर भेजा गया औऱ हम देखते रहे।
सुप्रियो ने आगे कहा कि कोरोना काल में हमने अपने प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों औऱ विदेशों से भी एयर लिफ्ट कर झारखंड लाया। लेकिन केंद्र सरकार ऐसा नहीं कर सकी। कहा कि प्रधानमंत्री को झारखंड के मुख्यमंत्री से सीख लेने की जरूरत है। सुप्रियो ने आगे कहा कि कहां गये बीजेपी के वो नेता जो दो महीने पहले तक यहां आकर बांग्लादेशी घुसपैंठ का मुद्दा उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी आज खामोश हैं, जो यहां आकर गरज रहे थे। कहा कि वे आज अमेरिका के मुद्दे पर कुछ बोलते नहीं है, जबकि उनकी पार्टी की सरकार अमेरिका को तरह-तरह से आर्थिक लाभ पहुंचाने के रास्ते खोल रही है।
जेएमएम नेता ने आगे कह, हम अमेरिका के सारे प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर रहे हैं। चाहे वो गूगल हो या ट्वीटर। कहा हम चीन के सामानों का यहां इस्तेमाल कर रहे हैं। मोबाइल से लेकर माइक्रो चीप तक हम उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास क्या है। कहा कि अमेरिका जो कहेगा हमको मानना होगा, स्थिति ऐसी हो गयी है। कहा कि इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर केंद्र की सरकार जिम्मेवार है।