logo

जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: महाकुंभ स्नान को जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

JAIPUR006.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। हादसा जयपुर के दूदू इलाके में हुआ, जब प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर एक रोडवेज बस से टकरा गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही बस से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया गया। एक साथ आठ लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest