logo

अप्रैल में हो सकता है झामुमो का महाधिवेशन, कल्पना सोरेन को बड़ा पद देने की तैयारी

कोततग3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झामुमो का महाधिवेशन अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है। तारीख और स्थान अभी तय नहीं है। रांची या दुमका के नाम पर मंथन चल रहा है। महाधिवेशन में बिहार, असम, ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से भी प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभवना है। इस बार जीत के जश्न के साथ बड़े पैमाने पर अधिवेशन करने की तैयारी हो रही है। महाधिवेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को पार्टी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनकर शानदार प्रदर्शन किया था। इससे  पार्टी को शानदार जीत दिलाने का श्रेय भी उन्हें मिला है। अब पार्टी के अंदर उनकी बड़ी जिम्मेदारी तय की जा रही है। पार्टी के भीतर उनके प्रभाव को और मजबूत किया जा सकता है।