द फॉलोअप डेस्क
आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के समर्थन में अपार जनसमर्थन ने झामुमो की हार सुनिश्चित कर दिया है। आगे 2024 के चुनावों में हार के लिए झामुमो और उसकी सरकार तैयार रहे। सुदेश कुमार महतो की अगुवाई में आज निकाली गई पदयात्रा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी। सीमराडीह मोड़ से शुरू हुई यह पदयात्रा डुमरी, जामतारा होते हुए इसरी बाजार रेलवे गेट पर सम्पन्न हुई। पांच किमी की इस पदयात्रा में इसमें बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुईं। बारिश भी उन्हें डिगा नहीं सकी। इस दौरान सुदेश महतो ने उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि यह अपार जनसमर्थन डुमरी में होने वाले परिवर्तन का परिचायक है। डुमरी को विकास के पथ पर ले जाने के लिए यहां की जनता पदयात्रा में शामिल हुई है।
70 पंचायतों में जनसभा की
पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की 70 पंचायतों का उन्होंने दौरा कर सभाएं की हैं। जनता से हमारा सीधा जुड़ाव सत्तारूढ दलों को खटकता रहा है, लेकिन यह जुड़ाव उन्हें भारी पड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने प्रचार से पहले ही तय किया है कि यह चुनाव मंच से नहीं पंच के बीच से लड़ेंगे। जाहिर है वोट में उन्हीं पंचों की ही चलेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रचार के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं को डराकर-धमकाकर जनता का समर्थन हासिल करने की तमाम कोशिशें विफल होने के बाद अब झामुमो वाले वोट खरीदने चला है। एक-एक गांव, बूथ की मजबूती से पहरेदारी करनी है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N