logo

क्या सचमुच हेमंत सोरेन दुमका सीट से लड़ेंगे चुनाव, पढ़िए क्या बोले भाई बसंत सोरेन

basant_pic2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज है। वहीं झारखंड में महागठबंधन सरकार के उम्मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है। इस बारे में जब मंत्री बसंत सोरेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2 दिन में JMM के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा। चर्चा है कि हेमंत सोरेन इस बार दुमका से प्रत्याशी हो सकते हैं। इस बारे में जब उनके भाई और मंत्री बसंत सोरेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में औपचारिक घोषणा हो जाएगी तो आप सभी को जानकारी हो जाएगी। चुनाव के तैयारियों पर पूछे सवाल पर मंत्री ने कहा कि हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने 14 में 14 सीट जीतने का दावा किया है।  

झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं

गौरतलब है कि चुनाव की तारीख का ऐलान आज होना है। दूसरी ओर तो  यूपीए और एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। बीजेपी ने अब तक 11 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। तीन सीट पर अभी एनडीए गठबंधन को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है। गिरिडीह सीट आजसू के हिस्से जाना तय है। यूपीए ने भी अभी तक सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की है। सूत्र बताते हैं जेएमएम- 6 कांग्रेस- 6, दो सीट अन्य के खाते में जा सकती है

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86